कलेक्टर ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की दी जानकारी

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की उपस्थिति में डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला 36 में समाधान शिविर आयोजित हुआ;

Update: 2018-03-23 16:34 GMT

दल्लीराजहर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर की उपस्थिति में डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भर्रीटोला 36 में समाधान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में ग्राम पंचायत बोरगॉव, धोबनी(ब), भर्रीटोला 36, पचेड़ा, पटेली, पेण्ड्री, ठेमाबुजुर्ग, घोटिया, ढोर्रीठेमा और कुंजकन्हार के ग्रामीण शामिल हुए। कलेक्टर ने बताया कि दस ग्राम पंचायतों के इस कलस्टर में लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में कुल 2,249 मॉग और 43 शिकायत प्राप्त हुआ था, जिसका षतप्रतिषत निराकरण किया गया।

कलेक्टर डॉ. मित्तर ने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। इससे पूर्व उन्होंने समाधान षिविर में विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली। विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को लोक सुराज अभियान के प्रथम चरण में प्राप्त मॉगों और षिकायतों के निराकरण की जानकारी दी गई। 

समाधान षिविर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिषन के अंतर्गत नारी षक्ति स्व सहायता समूह टेकाढोडा और महिमा स्व सहायता समूह टेकाढोडा को एक-एक लाख रूपए का चेक प्रदान किया गया। स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत दस परिवारों को स्मार्ट कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। 28 परिवारों को नवीन राषन कार्ड प्रदान किया गया।

तीस परिवारों के राषन कार्ड में सदस्यों का नाम जोड़ा गया। तीन-तीन हितग्राहियों को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंषन और राष्ट्रीय विधवा पेंषन की स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। 18 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया गया।

दस हितग्राहियों को श्रमिक पंजीयन कार्ड का वितरण किया गया। सौभाग्य योजना के अंतर्गत 19 हितग्राहियों को घरेलु विद्युत कनेक्षन उपलब्ध कराने का प्रमाण पत्र और नि:षुल्क एलईडी बल्ब प्रदान कर लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत चार हितग्राहियों को रसोई गैस कनेक्षन प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  राजेन्द्र कुमार कटारा, वन मण्डल अधिकारी  एम.गोविंद राव, एस.डी.एम.  एस.के.गुप्ता, जनपद सीईओ  पी.आर.साहू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। 

Tags:    

Similar News