वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के लॉ क्रेम (प्री प्राइमरी) का वार्षिक खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ;
ग्रेटर नोएडा। एस्टर पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा के लॉ क्रेम (प्री प्राइमरी) का वार्षिक खेलोत्सव एवं सांस्कृतिक दिवस जंगल सफारी का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं अभिभावकों के स्वागत एवं अभिनंदन से हुआ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वी.के.शर्मा ने दीप प्रज्वलन से सांस्कृतिक कार्यक्रम की अविरल श्रृंखला प्रारंभ हुई, सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने गीत एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा स्वागत एवं वंदन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चे वास्तव में सच्चाई एवं ईश्वर के अतिप्रिय होते हैं अतएव इनकी देखरेख पठन-पाठन उच्च संस्कार युक्त करना अभिभावकों एवं विद्यालय का प्रथम दायित्व होता है ताकि छात्र भविष्य में परिवार समाज एवं देश के प्रति अपने उत्तरदायित्व का सम्यक निर्वहन कर सकें।
प्राचार्या प्रीति शर्मा ने छात्रों के लिए वर्ष भर कराए गए शैक्षिक क्रियाकलापों एवं खेल तथा पाठ्यक्रम सहगामी क्रियाओं हेतु किए गए प्रयासों का क्रमिक वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया।
नन्हें बच्चों के समूह गायन को सुनकर उपस्थित जनसमूह अनायास ही गुनगुनाने हेतु विवश हो गया। मयूर नृत्य की अनुपम प्रस्तुति से जंगल के प्राकृतिक सौंदर्य का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत हो उठा।
कार्यक्रम के समापन पर उपप्राचार्य जयवीर डागर द्वारा अतिथियों अभिभावकों एवं शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट एवं राष्ट्रगान के समूह गायन से हुआ। कार्यक्रम की इस मधुर बेला में आशा शर्मा, वैभव शर्मा चारू शर्मा शैक्षिक सलाहकार एस.पी. सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।