अखिलेश के नाम का शिलापट उखाडकर फेंकने का मामला गरमाया

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में लगे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शिलापट को उखाडकर फेंकने का मामला गरमा गया है;

Update: 2019-09-04 01:26 GMT

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) परिसर में लगे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के शिलापट को उखाडकर फेंकने का मामला गरमा गया है।

समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोसल मीडिया पर घटना की निंदा करते हुए शिलापट को दोबारा स्थापित करने की मांग की है । इस सिलसिले में सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गोरखपुर के जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

गौरतलब है कि गोरखपुर में एम्स की स्थापना के लिए पूर्ववर्ती सपा सरकार ने गन्ना शोध संस्थान की जमीन एम्स को स्थानांतरित की थी। उसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह के नाम का शिलापट भी लगाया गया था । एम्स के निर्माण के दौरान वहां लगे शिलापट को उखाडकर दिया गया है।

सपा कार्यकर्ताओं ने श्री यादव के नाम के शिलापट को दोबारा स्थापित कराने और उसे उखाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Full View

Tags:    

Similar News