खंडवा में कार पेड़ से टकराई, 5 मरे
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-30 22:07 GMT
खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई। पिपलौद थाने के प्रभारी आनंद राज ने आईएएनएस को बताया, "बड़वाह निवासी एक परिवार तेलंगाना के आदिलाबाद में एक शादी समारोह में हिस्सा लेकर लौट रहा था। तभी खंडवा-देड़तलाई मार्ग पर बलवाड़ा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही और एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार में पांच लोग सवार थे।"
थाना प्रभारी राज के अनुसार, इस हादसे में केदारनाथ गोयल, उनकी पत्नी लीलावती, पुत्री पुष्पा, भतीजे ऋषि और चालक की मौत हुई है।