नए साल के स्वागत में झूमी राजधानी, जमकर की आतिशबाजी
राजधानी में नए साल का स्वागत जोश खरोश के साथ किया गया । होटल क्लव रेस्टोंरेट में पाट्र्री कर लोगों ने नए साल स्वागत किया;
रायपुर। राजधानी में नए साल का स्वागत जोश खरोश के साथ किया गया । होटल क्लव रेस्टोंरेट में पाट्र्री कर लोगों ने नए साल स्वागत किया । इस दौरान होटलों क्लव रेस्टोरेंट में मेहमान नवजी के लिये खास इंतजाम किए गए थे जिसमें स्वादिष्ट भोजन के साथ आर्कषक लाइटिंग इन जगहों को सजाया गया था।
युवा वर्ग ने भी चौक चौराहों डीजे लगाकर नए साल के स्वागत के लिये तैयारी की थी इस दौरान जैसे रात के 12 बजे वैसे अतिशबाजी शुरू हो गई पटाखों की आवाज समूचा आयु मंडल छा गया ।
इससे पहले देर शाम से ही शहर में नए साल के स्वागत में कार्यक्रम शुरू हो गए थे उल्लेखनीय हैं कि कोरोना के तकरीबन दो साल बिताने के बाद नए साल स्वागत के लिये शहर वासियों में एक नए प्रकार जनूनू दिखा । इस दौरान जहां एक ओर नए साल के स्वागत की खुशी थी तो दूसरी ओर फिर से दस्तक दे रहे कोरोना के नए वैरियंट शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी हैं
घरों में रिश्तेदारों ने मिलकर किया नए साल का स्वागत-राजधानी में जहां एक ओर नए वर्ष के स्वागत के लिये होटलों क्लव ,रेस्टोंरेट व मैरिज गार्डन में पार्टी की तैयारी की गई थी तो दूसरी ओर घरों में रिश्तेदारों ने आपस में मिल बैठकर नए साल का स्वागत किया ।
इस लजीज व्यंजन बनाए कैक काटा गया , तथा एक दूसरे से हाथ मिलाकर नए साल की बधाई दी पांच सितारा होटलों , मैरिज गार्डन में दिखा अपर जन समूह राजधानी के पांच सितारा होटल मैरिज गार्डन रेस्टोरेट क्लब में नए साल के स्वागत एक विशाल जन समूह एकत्रित था इस दौरान डिस्को की रंगीन लाइट में नाचता झूमता नजर आया ।
18 जगह चेक पाइंट
पुलिस नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर और एक जनवरी की सुबह कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक हजार पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात थे। पुलिसकर्मियों की सहायता के लिए लाइन और यातायात पुलिस भी तैनात किए गए। 18 जगहों पर चेप पाइंट लगाए गए इसके अलावा अलग.अलग थाना क्षेत्रों में बैरिकेटिंग की गई।
सभी रिसाट्र्स होटलों को समारोह के दौरान पुलिस द्वारा लगाई गई शर्तों का पालन किया पुलिस ने यह भी कहा है कि पूजा स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की गई थी और जो कोई भी इन स्थानों पर कोई समस्या पैदा करेगा उसे गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे लगे गश्ती वाहन नए साल की पूर्व संध्या पर सडक़ों की निगरानी करेंगे और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और बाइक रा्रेसिंग करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
नववर्ष के कार्यक्रम स्थल में सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाओं को लेकर गाइड लाइन जारी की गई है। नियमों को पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी: प्रशांत अग्रवाल एसएसपी रायपुर