कचरा फेंकने के विरोध में निकाला कैंडल मार्च
सेक्टर-54 में प्राधिकरण द्वारा लगातार कचरा फेंका जा रहा है
नोएडा। सेक्टर-54 में प्राधिकरण द्वारा लगातार कचरा फेंका जा रहा है। जबकि केंद्रीय मंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया था कि यहां किसी प्रकार का कचरा नहीं फेंका जाएगा।
कचरा फेंकने के विरोध में कूड़ा निस्तारण संघर्ष समिति ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। मार्च में सेक्टर वासियों के अलावा आसपास के गांव वाले भी शामिल हुए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्राधिकरण यहां छह महीने तक कचरा फेंकना चाहता है लेकिन वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का काम एक से डेढ़ साल में पूरा होने संभावना है।
ऐसे में प्राधिकरण द्वारा हमे फंसाया जा रहा है। ऐसे में अब यहां कचरा नहीं फेंकने दिया जाएगा। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन के अलावा आला अधिकारियों से बातचीत की जाएगी। ऐसे में कैंडल मार्च निकालकर सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कचरे से उठने वाली बदबू से यहां रहना दुभर हो जाएगा साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को संक्रमण जैसी बीमारियों से रू-ब-रू होना पड़ सकता है।