महोबा में युवक का शव नाले से बरामद

उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया है।;

Update: 2018-02-03 12:23 GMT

महोबा। उत्तर प्रदेश में महोबा के कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र में आज एक युवक का शव नाले से बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज यादव ने बताया कि कुलपहाड़ कस्बे में बेलाताल रोड पर आबादी से दूर नाले में शव पड़ा होने की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। शव की पहचान कस्बे के कठवरिया मोहाल निवासी ब्रजेश यादव (23) के रूप में हुई है। 

परिजनों के अनुसार ब्रजेश मित्रों के साथ पार्टी में जाने की बात कहकर कल दोपहर घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव नाले में मिला। परिजनों ने उसकी हत्या किये जाने की आशंका जतायी है। 

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News