मंदिर के पुजारी का शव झाड़ियों में मिला
मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मंदिर के पुजारी का शव झाड़ियों में बरामद होने से गांव के लोगों में दहशत फैल गई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-29 15:00 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक मंदिर के पुजारी का शव झाड़ियों में बरामद होने से गांव के लोगों में दहशत फैल गई है। बदरवास थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम गढ़ स्थित मंदिर के पुजारी का शव कल शाम मंदिर के पास झाड़ियों के पास पड़ा मिला।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रामजीलाल (35) नाम का ये पुजारी कई साल से मंदिर में पूजा करता था। संदिग्ध अवस्था में उसका शव मिलने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लोगों से पूछताछ शुरु कर दी है। वहीं बदरवास कस्बे में कल एक व्यक्ति ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जानकारी में आत्महत्या का कारण मृतक गिर्राज गोयल (37) का कर्ज़दार होना बताया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।