लुचकी तालाब में मिला युवक का शव, शिनाख्त नहीं
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार की सबेरे लुचकी तालाब से एक युवक का पानी में डूबा शव बरामद किया हैं;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-12-30 16:45 GMT
दुर्ग। नगर कोतवाली पुलिस द्वारा शनिवार की सबेरे लुचकी तालाब से एक युवक का पानी में डूबा शव बरामद किया हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं। शनिवार की सबेरे तालाब पहुंचे नागरिकों ने एक शव को तालाब के पानी मे तैरते देखा।
जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके से शव को बरामद कर शिनाख्तीं का प्रयास प्रारंभ कर दिया हैं। मृतक 35 से 40 वर्ष आयु का सामान्य कदकाठी का युवक हैं। वह नीले रंग का जींस और सफेद शर्ट पहने हुआ था।
पानी में डूबे होने के कारण मृतक का शव फूल गया था। शव को शिनाख्ती के लिए जिला अस्पताल की मरच्यूरी में रखवाया गया हैं।