सोनभद्र में पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र आज एक व्यक्ति का शव पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-26 16:49 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के चोपन क्षेत्र आज एक व्यक्ति का शव पेड़ से गमछे के सहारे लटकता मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि निंगा गांव की पहाड़ी की ओर सुबह शौच के लिए गये ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता हुअा एक व्यक्ति का शव देखा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पहचान कराने की कोशिश की। शव की शिनाख्त नही हो सकी है। शव पाेेस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही हैै।