3 दिन से लापता 2 बच्चों के शव कुएं से बरामद

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सारसवाड़ा ग्राम के दो जुड़वा बच्चों के शव आज शाम ग्राम की नजदीक की पहाड़ी में बने एक कुंए से बरामद किए गए;

Update: 2020-06-16 02:26 GMT

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के सारसवाड़ा ग्राम के दो जुड़वा बच्चों के शव आज शाम ग्राम की नजदीक की पहाड़ी में बने एक कुंए से बरामद किए गए। दोनों बच्चे विगत तीन दिनों से लापता थे, जिनका पता बताने वालों को पुलिस ने पांच हजार रुपयो का इनाम भी घोषित किया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अमित और सुमित सूर्यवंशी (13) निवासी रामबाग सारसवाड़ा विगत 12 जून की शाम बिना बताये घर से चले गये थे। लगातार सर्चिंग के बीच पुलिस ने बच्चो के परिजनों के साथ आज जब सूचना मिलने पर पहाड़ी के कुंए में खंगाला, तो बच्चों के शव दिखाई दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की पड़ताल शुरू कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News