लखीमपुर खीरी में पेड़ से लटकी मिली 2 दलित बहनों की लाश, आज ही उठाकर ले गए थे 3 युवक
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार की शाम 2 दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-14 23:13 GMT
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में बुधवार की शाम 2 दलित सगी बहनों के शव पेड़ पर लटके मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से लड़कियों का अपहरण हुआ था, जिसके कुछ देर बाद नजदीकी गन्ने के खेत में लगे एक पेड़ से दोनों के मृत शरीर झूलते मिले.मृतक लड़कियों की मां ने बताया, वह अपनी 15 साल और 17 साल की दो बेटियों के साथ घर के बाहर बैठी हुई थी।
इसी बीच जब वह घर के अंदर गई, तभी मौके पर तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले गए। मृतक युवतियों की मां का आरोप है कि इन्हीं लोगों ने उनकी बेटियों को मारकर पेड़ से लटका दिया।