मैं कहां से चुनाव लडूंगा ये बीजेपी हाईकमान तय करेगा- नायब सिंह सैनी

हरियाणा में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट कभी भी आ सकती है। इस बीच दावा किया जा रहा था कि बीजेपी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट बदल सकती है। दावा है कि वे इस बार करनाल के बजाय लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं;

Update: 2024-09-01 13:36 GMT

हरियाणा। हरियाणा में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट कभी भी आ सकती है। इस बीच दावा किया जा रहा था कि बीजेपी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सीट बदल सकती है। दावा है कि वे इस बार करनाल के बजाय लाडवा से चुनाव लड़ सकते हैं।

लाडवा विधानसभा सीट कुरुक्षेत्र जिले में आती है और सीएम नायब सिंह सैनी की सीट का ऐलान पहली लिस्ट में ही किया जा सकता है लेकिन लिस्ट आने से पहले अब सीएम नायब सिंह सैनी ने खुद लाडवा से लड़ने की बातों को खारिज कर दिया है। सैनी ने कहा, मैं कहां से चुनाव लडूंगा ये बीजेपी हाईकमान तय करेगा।

बता दें कि शुक्रवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे। बड़ौली ने यह भी जानकारी दी कि वो खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे।

बताया जा रहा है कि बड़ौली सोनीपत की राय से विधायक हैं। उन्होंने इस बार सोनीपत लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन वह कांग्रेस पार्टी के सतपाल ब्रह्मचारी से चुनाव हार गए। ऐसे में अब ये देखना दिलस्प होगा कि बीजेपी इस सीएम नायब को कहां से चुनावी मैदान में उतारती है।

Full View

Tags:    

Similar News