'द बिग बुल' का पोस्टर जारी, इस अंदाज में दिखे अभिषेक
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आज अपनी आगामी फिल्म 'द बिग बुल' की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की;
मुंबई।अभिनेता अभिषेक बच्चन ने आज अपनी आगामी फिल्म 'द बिग बुल' की एक झलक अपने प्रशंसकों संग साझा की है। फिल्म के पोस्टर में अभिषेक बहुत ही गंभीर दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे पर अंधेरा दिख रहा है। अभिषेक इसमें अपनी अंगुलियों में कई अंगूठियां पहने नजर आ रहे हैं और होंठ पर अपनी अंगुली रखे हुए हैं।
पोस्टर के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा, "द बिग बुल! वह शख्स जिसने सपनों को भारत को बेच दिया।"
The Big Bull! The man who sold dreams to India. @ajaydevgn @Ileana_Official @s0humshah @nikifyinglife @anandpandit63 @kookievgulati @KumarMangat @ADFFilms #TheBigBull pic.twitter.com/6uvdnfiGUF
अजय देवगन फिल्म्स द्वारा निर्मित 'द बिग बुल' 1992 में कथित तौर पर भारत के सबसे बड़े सुरक्षा घोटाले पर आधारित है।
फिल्म में इलियाना डिक्रूज भी हैं।
'द बिग बुल' के अलावा अभिषेक 'लूडो' और 'बॉब विश्वास' में भी नजर आएंगे।