कानून व्यवस्था जितनी बेहतर होती है, उतने ही ज्यादा पर्यटक देश में आते हैं : ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पर्यटकों के खिलाफ अपराधों के मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई को बहुत जरूरी बताते हुए कहा है कि देश में कानून व्यवस्था जितनी बेहतर होती है;
नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पर्यटकों के खिलाफ अपराधों के मामलों में त्वरित पुलिस कार्रवाई को बहुत जरूरी बताते हुए कहा है कि देश में कानून व्यवस्था जितनी बेहतर होती है, उतने ही ज्यादा पर्यटक आते हैं और इसलिए पुलिस को इसी दृष्टि से प्रशिक्षित भी करना आवश्यक है। बिरला ने बुधवार को विज्ञान भवन में पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित 'पर्यटक पुलिस पर राष्ट्रीय सम्मेलन' को संबोधित करते हुए कई राज्य सरकारों द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटक पुलिस की स्थापना का स्वागत भी किया। बिरला ने सभी राज्य सरकारों एवं केंद्र सरकार को आपस में 'बेस्ट प्रैक्टिसेज' साझा करने की सलाह देते हुए कहा कि पर्यटकों को बेहतर और प्रभावी सुरक्षा देने के लिए पर्यटक पुलिस को पर्याप्त प्रशिक्षण देना चाहिए और इन पुलिसकर्मियों को कई भाषाओं के साथ-साथ उन्नत और आधुनिक तकनीक का भी ज्ञान होना चाहिए।
भारत द्वारा आगामी जी-20 सम्मेलन की मेजबानी का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा, "जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, नेता और अधिकारी देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण करेंगे और यह इवेंट हमें लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्रों में सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था में सुधार करने का मौका भी प्रदान करेगी।"
बिरला ने पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारत प्राकृतिक संसाधन, ऐतिहासिक स्थल, पुरातात्विक स्मारक और ऐसे धार्मिक स्थलों से परिपूर्ण देश है, जो वैश्विक स्तर पर पर्यटन के लिए विख्यात हैं।
उन्होंने कहा कि आज के समय में पर्यटन केवल यात्राओं तक ही सीमित नहीं है, आज भारत अध्यात्म, योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के हब के रूप में भी पूरी दुनिया में जाना जाता है और इसके साथ-साथ आज भारत मेडिकल टूरिज्म, इको टूरिज्म, बिजनेस टूरिज्म और एजुकेशन टूरिज्म के लिए भी एक महत्वपूर्ण गंतव्य देश के रूप में उभर रहा है।