बीजेपी के संकल्प पत्र का आधार का अर्थ देश सबसे पहले है:सैनी
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र का आधार देश सबसे पहले है
जयपुर। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र का आधार देश सबसे पहले है।
सैनी ने पार्टी का आज जारी संकल्प पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह संकल्प पत्र देश के छह करोड़ लोगों की भागीदारी से बना है जो दूरदर्शी तथा व्यावहारिक है।
उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में पार्टी ने स्पष्ट किया है कि भारत का दुनिया की तीन बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेन्स की नीति अपनाती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वामपंथी उग्रवाद के विरूद्ध सख्त कदम उठाये हैं, आगे और सख्त कदम उठाते रहेंगे। बीजेपी किसानों की आय दोगुनी करने के लिए संकल्पित है।
साथ ही आगामी पांच वर्षों में बीजेपी की सरकार ग्राम विकास पर 25 लाख करोड़ रूपये खर्च करेगी। देश के सभी किसानों को किसान सम्मान निधि देंगे। छोटे एवं सीमान्त किसानों को 60 वर्ष की आयु के बाद पेंशन देंगे।