बैंक की लापरवाही से नहीं मिल रही विधवा और वृद्घा पेंशन

भूपानी ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक प्रबंधन के खिलाफ वृद्घा और विधवा पेंशन धारकों ने दुव्र्यवहार करने संग समय से पेंशन नहीं देने का आरोप लगाया है।;

Update: 2017-01-25 16:38 GMT

फरीदाबाद। भूपानी ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित एचडीएफसी बैंक प्रबंधन के खिलाफ वृद्घा और विधवा पेंशन धारकों ने दुव्र्यवहार करने संग समय से पेंशन नहीं देने का आरोप लगाया है। इस बाबत पीडि़तों की व्यथा सुन गांव के सरपंच संजय सरपंच ने बैंक प्रबंधन को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इन उपभोक्ताओं को पेंशन देने की मांग की है। साथ ही पत्र के माध्यम से बैंक से शिकायत की गई कि वह इन पेंशनधारी उपभेाक्ताओं से दुव्र्यवहार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करे।

भूपानी गांव के सरपंच संजय सरपंच ने बताया कि उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगभग 350 विधवा और वृद्घा पेंशन धारक हैं। इन लोगों ने कुछ दिन पहले बताया कि उन्हें पेंशन के लिए निर्धारित बैंक एचडीएफसी से समय पर पेंशन नहीं दिया जा रहा। साथ ही पेंशन के लिए जाने पर वहां स्थित कर्मचारियों द्वारा दुव्र्यवहार किया जाता है और कोई न कोई बहाना बनाकर वापस लौटा दिया जाता है। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा, संजय सरपंच के अनुसार मंगलवार को संबंधित बैंक के नाम से एक पत्र बैंक प्रबंधक को सौंपा गया है। 

Tags:    

Similar News