नीलाम होंगे दिवंगत गायक प्रिंस के हस्तलिखित नोट्स

दिवंगत गायक प्रिंस द्वारा 'पर्पल रेन' के संबंध में हाथ से लिखे गए नोट्स, उनके पीले जूतों व अन्य सामानों की नीलामी की जाएगी;

Update: 2017-09-19 18:14 GMT

लॉस एंजेलिस। दिवंगत गायक प्रिंस द्वारा 'पर्पल रेन' के संबंध में हाथ से लिखे गए नोट्स, उनके पीले जूतों व अन्य सामानों की नीलामी की जाएगी। वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, प्रिंस से संबंधित करीब 200 वस्तुएं 'आरआर ऑक्शन' द्वारा नीलाम की जाएंगी। इनमें 1984 की संगीत रचना 'पर्पल रेन' के लिए लिखे गए नौ पेज के नोट भी शामिल हैं। कंपनी का अनुमान है कि यह नोट 12,000 डॉलर से ज्यादा रकम में बिकेंगे। 

अन्य सामानों में 1986-92 में उनके द्वारा मंच पर पहने गए पीले जूतों (12,000 डॉलर), प्रिंस द्वारा हाथों से लिखे गए 'द लैडर' के लिरिक्स (8,000 डॉलर), लेस क्रॉप टॉप (3,000 डॉलर), 'कैमिल' एडवांस प्रेसिंग (4,000 डॉलर) और गायक के 1980 के रिक जेम्स टूर के सभी एक्सेस पास (800 डॉलर) शामिल हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News