सरयू की कटान से ग्रामीणों में भय का माहौल
उत्तर प्रदेश में बस्ती के नौ गांवो में सरयू नदी की कटान का खतरा पैदा हो गया है। इन गांवों के पांच हजार से अधिक लोग नदी की कटान से भयभीत है;
बस्ती। उत्तर प्रदेश में बस्ती के नौ गांवो में सरयू नदी की कटान का खतरा पैदा हो गया है। इन गांवों के पांच हजार से अधिक लोग नदी की कटान से भयभीत है।
हालांकि सरयू नदी खतरे के निशान से नीचे बह रही है लेकिन जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरयू नदी खतरे के बिन्दु से नीचे बह रही है लेकिन कटान तेज हो गया है। नदी की कटान से ग्रामीण भयभीत हो गये है।
पारा,केशवपुर, भदोई, रानीपुर ,कठवनिया ,भरथापुर , कल्याणपुर , सहजौरा पाठक , ग्रामो के समीप नदी तेजी से कटान कर रही है। कल्याणपुर गांव के समीप का ठोकर क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे गांवों मे पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है।
पिपरपाती गांव के समीप के ठोकर को सरयू नदी की तेज धारा काट रही है। सहजौरा गांव पानी से घिर गया है।
सरयू नदी में कटान के चलते इस गांवों के बच्चे स्कूल नही जा रहे है। ग्रामीणों ने प्रशासन से नाव की व्यवस्था किये जाने की मांग की है। गौरा सैफाबाद बांध को नदी तेजी से काट रही है।
बांध को बचाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। सूत्रो ने बताया है कि कटान रोकने के लिए बाढ़ खण्ड कार्य के अधिकारी प्रयास रत है।