मोदी सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में दिए गए कृत्रिम अंग: गहलोत

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री डाॅ. थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में 11 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को 650 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर जीवन;

Update: 2018-07-08 17:29 GMT

पटना। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री डाॅ. थावरचंद गहलोत ने आज कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के चार वर्षों के कार्यकाल में 11 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को 650 करोड़ रुपये की लागत से बेहतर जीवन व्यतीत करने के लिये कृत्रिम अंग और उपकरण दिये गये। 

गहलोत ने यहां क्षेत्रीय विकलांग संयोजित पुनर्वास केन्द्र (सीआरसी) के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन और छात्रावास भवन के शिलान्यास के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पिछले चार वर्षों में दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई ठोस कदम उठाये हैं।

उन्होंने कहा कि दिव्यांगों के लिये सरकार ने कई कार्यक्रम शुरू किये जिससे उनका जीवन पहले से बेहतर हुआ है और अब वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में 7250 केन्द्रों में 11 लाख से ज्यादा दिव्यांगों को 650 करोड़ रुपये की लागत से कृत्रिम अंग और उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं ताकि वे बेहतर जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने कहा कि इस दिशा में सरकार की उपलब्धियां छह बार गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड में दर्ज हो चुकी हैं। 

Full View

Tags:    

Similar News