ई कॉमर्स में चल रहे व्यापार के मामलों को ध्यानपूर्वक देखा जाएगा: प्रभु
सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय घरेलू व्यापार नीति का भराेसा देेते हुए कहा है कि ई कॉमर्स में चल रहे व्यापार के मामलों को ध्यानपूर्वक देखा जाएगा।;
नयी दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने राष्ट्रीय घरेलू व्यापार नीति का भराेसा देेते हुए कहा है कि ई कॉमर्स में चल रहे व्यापार के मामलों को ध्यानपूर्वक देखा जाएगा।
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ ने आज यहां बताया कि व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री से मुलाकात की है और ई कॉमर्स के व्यापार में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) नीति के उल्लंघन से अवगत कराया है।
परिसंघ ने कहा है कि ई. कॉमर्स कंपनियां सरकार की एफडीआई नीति का खुला उल्लंघन करते हुए सीधे उपभोक्ताओं को सामान बेच रही है जबकि ये कंपनियां केवल ‘बिज़नेस टू बिज़नेस’ ही व्यापार कर सकती हैं। इसके अलावा ये कंपनियां अपने पोर्टल पर भारी छूट एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से उत्पाद की कीमत में बदलाव करती हैं।
परिसंघ के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय घरेलू व्यापार के बारे में एक नीति बनायी जाएगी जिसमें खुदरा कारोबार, ई कॉमर्स एवं डायरेक्ट सेलिंग सभी शामिल होंगे।
प्रभु ने व्यापारियों के पक्ष को गंभीरता के साथ सुना और स्पष्ट शब्दों में कहा कि देश के खुदरा कारोबार में किसी को भी अनुचित प्रक्रिया अपनाने नहीं दी जाएगी और इस मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को सुलझाने के लिए शीघ्र ही एक बैठक बुलाई जाएगी।