प्रशासन ने गेस्ट हाउस की बिजली काटी : कांग्रेस
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गोलीबारी में मारे गये आदिवासियों के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़ी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में ठहराया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-20 06:17 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में गोलीबारी में मारे गये आदिवासियों के परिजनों से मिलने की जिद पर अड़ी प्रियंका गांधी वाड्रा को मिर्जापुर के चुनार गेस्ट हाउस में ठहराया गया है जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि प्रशासन ने जानबूझ कर यहां की बत्ती गुल कर दी है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा “ जिला प्रशासन ने जानबूझ कर अतिथिगृह की बिजली काट दी है ताकि हम यहां से वापस लौट जाये लेकिन हम मोमबत्ती की राेशनी में भी रात गुजारने को तैयार हैं। हमारा धरना जारी रहेगा। ”
उन्होने यह भी आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके खाने और दूसरी जरूरतों का कोई प्रबंध नहीं कराया है।