फिरोजाबाद में कोरोंटाइन सेंटर से फरार कैदी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के मटसेना पुलिस ने कोरोना उपचार के दौरान कोरोंटाइन सेंटर से फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर उसके पास से चरस व असलाह बरामद किया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-09-23 02:01 GMT
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के मटसेना पुलिस ने कोरोना उपचार के दौरान कोरोंटाइन सेंटर से फरार हुए कैदी को गिरफ्तार कर उसके पास से चरस व असलाह बरामद किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मटसेना प्रभारी अखिलेश दीक्षित पुलिस टीम के साथ सोमवार की रात क्षेत्र में गस्त पर थे । उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर नगला श्रोती रोड बिजली घर के पास से कोरोन्टाइन सेन्टर पंण्ड़ित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय वजीरपुर जेहलपुर से कोरोना के उपचार के दौरान फरार हुये कैदी आनन्द उर्फ फिरोज को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उसके कब्जे से 450 ग्राम चरस व एक तमंचा ,कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश पर 12 से अधिक मुकदमे दर्ज है।