देश में 21 वीं सदी के सबसे बड़े शहरी सुधार जारी : हरदीप सिंह

हरदीप सिंह पुरी ने यहां स्‍मार्ट महानगरों पर दो-दिवसीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यदि हम संख्‍याओं के आधार पर देखें तो इस समय भारत में 21वीं सदी के सबसे बड़े शहरी सुधार का दौर जारी है;

Update: 2019-02-27 01:32 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सतत विकास के लक्ष्‍य हासिल करने के लिए महानगरों में स्‍वच्‍छ हवा, पर्याप्‍त आधारभूत सुविधा तथा शिक्षण एवं रोजगार अवसरों की उपलब्‍धता पर जोर देते हुए मंगलवार को कहा कि भारत में 21 वीं सदी के सबसे बड़े शहरी सुधार का दौर जारी है।

श्री पुरी ने यहां स्‍मार्ट महानगरों पर दो-दिवसीय सम्‍मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि यदि हम संख्‍याओं के आधार पर देखें तो इस समय भारत में 21वीं सदी के सबसे बड़े शहरी सुधार का दौर जारी है। भारत की यह बेजोड़ शहरीकरण प्रणाली विकास गाथा का एक इंजन भी है। उन्‍होंने कहा कि भारत के लिए वर्ष 2030 तक निर्धारित लक्ष्‍य का 70 प्रतिशत निर्माण कार्य शेष है। इस क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय निवेशों के लिए अपार संभावनाएं हैं। 

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल अनिल बैजल, आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, नई दिल्‍ली पालिका परिषद के अध्‍यक्ष नरेश कुमार, स्‍मार्ट सिटी अभियान के निदेशक कुणाल कुमार तथा वरिष्‍ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

सम्‍मेलन में स्‍मार्ट शहरों , उद्योगजगत, वित्तीय संगठनों और बहुपक्षीय एजेंसियों, क्षेत्र के विशेषज्ञों और विभिन्‍न पक्षधारकों की ओर से 130 से अधिक भागीदार शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान विभिन्‍न स्‍मार्ट सिटी परियोजनाओं पर आधारित एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News