थरूर ने छिल्लर पर ट्वीट को लेकर माफी मांगी

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पर आज अपमानजनक ट्वीट के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने महिला आयोग की फटकार और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद माफी मांग ली है;

Update: 2017-11-19 23:17 GMT

नई दिल्ली। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पर आज अपमानजनक ट्वीट के बाद विवादों में घिरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने महिला आयोग की फटकार और सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना के बाद माफी मांग ली है। 

श्री थरूर ने ट्वीट कर कहा था, “नोटबंदी कितनी बड़ी भूल थी। भाजपा को यह मालूम होना चाहिए कि भारतीय मुद्रा पूरे विश्व पर छाई हुई है। यहां तक कि हमारा ‘चिल्लर’ (खुले पैसे) भी मिस वर्ल्ड बन गया है।” हरियाणा की 20 वर्षीय मानुषी छिल्लर ने कल चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड 2017 प्रतियोगिता का ताज जीतकर देश को गौरववान्वित किया। 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्लयू) ने मानुषी छिल्लर की उपलब्धि का अपमान करने के लिए श्री थरूर की कड़ी आलोचना की है। आयोग ने ट्वीट करके कहा, “आयोग कांग्रेस के नेता शशि थरूर के ट्वीट की कड़ी निंदा करता है। उन्होंने देश को गौरवान्वित करने वाली बेटी की उपलब्धि का अनादर किया है। क्या वह अपनी बेटी को भी ‘चिल्लर’ कहेंगे। उनको तुरंत माफी मांगनी होगी। आयोग हमारी गौरव मानुषी के खिलाफ थरूर के अभद्र और अपमानजनक ट्वीट के लिए उन्हें समन भेजेगा। मानुषी ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर देश का नाम रोशन किया है और उसे बड़ी शोहरत दिलाई है।”

बॉलीवुड अभिनेता एवं भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान के अध्यक्ष अनुपम खेर ने सवालिया लहजे में ट्वीट कर कहा, “आपका स्तर इतना क्यों गिर गया है।” कई अन्य लाेगों ने भी ट्विटर पर उनकी कड़ी आलोचना की। 

चौतरफा आलोचनाओं के बाद श्री थरूर ने ट्वीट पर एक बार फिर से सफाई देते हुए कहा कि मानुषी की उपलब्धि का अनादर करने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने ट्वीट किया, “उन सभी लोगों से माफी मांगता हूं जो आज के हल्के मजाक से भरे ट्वीट से आहत हुए हैं। निश्चित तौर पर एक युवा प्रतिभाशाली लड़की के अपमान का मेरा कोई इरादा नहीं था। मैंने उसके जवाब की अलग से तारीफ भी की है।”

Full View

Tags:    

Similar News