'गली बॉय' में अविस्मरणीय अनुभव के लिए जोया आपका धन्यवाद: रणवीर

अभिनेता रणवीर सिंह जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग पूरी की है, उन्होंने फिल्म से जुड़े अनोखे व अविस्मरणीय अनुभव के लिए निर्देशक जोया अख्तर का आभार जताया है;

Update: 2018-04-23 18:03 GMT

मुंबई। अभिनेता रणवीर सिंह जिन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'गली बॉय' की शूटिंग पूरी की है, उन्होंने फिल्म से जुड़े अनोखे व अविस्मरणीय अनुभव के लिए निर्देशक जोया अख्तर का आभार जताया है। 

रणवीर ने रविवार रात जोया के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और अविस्मरणीय अनुभव के लिए उनका आभार जताया। 

रणवीर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मैं आपको प्यार करता हूं जोया-अख्तर। 'गली बॉय' में अनोखे और अविस्मरणीय अनुभव के लिए आपका धन्यवाद।"

Bae & I ❤️ made for each other 🙏🏽
I love you #ZoyaAkhtar 😘 thank you for this unique and unforgettable experience #gullyboy pic.twitter.com/FDnhb0qTUt

— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 22, 2018


 

फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट भी हैं। यह पहली फिल्म है जिसमें आलिया और रणवीर की जोड़ी साथ नजर आएगी।  फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने किया है। 

यह 2019 में वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News