महिला वकील के साथ हुई अभद्रता में थानाध्यक्ष ने माफी मांगी

थाना सिहानीगेट में कुछ दिन पहले हुए महिला और उसके साथी वकील के साथ मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष ने माफी मांग ली है;

Update: 2018-05-22 16:45 GMT

गाजियाबाद।  थाना सिहानीगेट में कुछ दिन पहले हुए महिला और उसके साथी वकील के साथ मारपीट के मामले में थानाध्यक्ष ने माफी मांग ली है।

साथ ही आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना फिर कभी नहीं होगी। बता दें, कई अधिकारियों के वार्तालाप के बाद मामला न निपटने पर वकीलों ने एसएसपी से मुलाकात की थी और थानाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। इस मामले में एसएसपी ने रविवार शाम तक का समय दिया था।

इस बाबत जानकारी देते हुए एडवोकेट बार के सचिव विश्वास त्यागी ने बताया कि एसएसपी वैभव कृष्ण ने आज रविवार को दोनों पक्षों को बुलाया, जिसमें पुलिस के कई अधिकारियों ने भाग लिया।

दोनों पक्षों को सामने बैठाकर बातचीत के माध्यम से मामला सुलझाया गया। थानाध्यक्ष सिहानीगेट विनोद पाण्डेय ने अपने कृत के लिए आए वकीलों से माफी मांगी और यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना नहीं होगी।

Full View

Tags:    

Similar News