थानाध्यक्ष सवा लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पटना के बेऊर के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2017-06-29 13:07 GMT

पटना।  बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने आज पटना के बेऊर के थानाध्यक्ष राकेश कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक एस.के.झा ने यहां बताया कि कच्ची दरगाह के रहने वाले अमरेन्द्र कुमार ने विभाग में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी थी कि बेऊर के थानाध्यक्ष ने जमीन संबंधी एक विवाद के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के एवज में उनसे सवा लाख रुपये रिश्वत की मांग की है ।

मामले का सत्यापन के बाद विभाग की ओर से पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी । झा ने बताया कि इसी टीम ने थानाध्यक्ष राकेश कुमार को परिवादी से एक लाख 25 हजार रुपये बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार थानाध्यक्ष को पूछताछ के लिए यहां मुख्यालय लाया गया है ।

Tags:    

Similar News