थाइलैंड की अदालत ने पूर्व थाई प्रधानमंत्री की पासपोर्ट बहाली की याचिका को किया खारिज

 थाइलैंड की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनवात्रा की अपना थाई पासपोर्ट बहाल किए जाने की याचिका खारिज कर दी;

Update: 2018-05-02 15:15 GMT

बैंकाक।  थाइलैंड की एक अदालत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री थकसिन शिनवात्रा की अपना थाई पासपोर्ट बहाल किए जाने की याचिका खारिज कर दी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम एडमिनिस्ट्रेटिव अदालत ने कहा कि वह सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव अदालत के थकसिन की याचिका को खारिज करने के फैसले से सहमत है।

थाई सरकार द्वारा थकसिन के दो नियमित पासपोर्ट को रद्द किए जाने के बाद 2016 में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव अदालत ने थकसिन द्वारा दाखिल मुकदमा खारिज कर दिया था।

थकसिन ने वाणिज्यिक मामलों के विभाग पर 26 मई 2015 को गैर कानूनी रूप से उनके पासपोर्ट रद्द करने का आरोप लगाया।

थकसिन 2001 से 2006 तक थाइलैंड के प्रधानमंत्री रहे, जब उनकी सरकार का तख्ता पलट कर दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News