जीएसटी के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने निकाला जुलूस

केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले जीएसटी का कपड़ा यूनियनों द्वारा विरोध किया जा रहा है......;

Update: 2017-06-16 11:14 GMT

होडल। केंद्र सरकार द्वारा लागू किए जाने वाले जीएसटी का कपड़ा यूनियनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी मामले को लेकर थोक व रिटेल कपड़ा यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में शहर के सभी कपड़ा व्यापारियों ने  अपनी दुकानें बंद कर सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। दुकानदारों ने गांधी के निकट घंटों तक धरना प्रदर्शन भी किया। बाद में सभी दुकानदारों ने एकत्रित होकर अपने हाथों में जीएसटी मंजूर नहीं की पट्टियोंं के साथ शहर के विभिन्न बाजारों में जलूस निकाला।

इस जलूस का नेतृत्व प्रधान रमेशचंद गर्ग व परशोत्तम गर्ग ने किया तथा संचालन यूनियन के महासचिव धर्मप्रकाश गर्ग ने किया। प्रधान रमेशचंद गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ गरीव को रोटी, कपड़ा और मकान मुहैया कराने का नारा दे रही है, लेकिन दूसरी तरफ आम लोगों के जरूरत की वस्तु कपड़ा पर भी जीएसटी लागू कर व्यापार को समाप्त करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हमेशा सरकार का साथी रहा है लेकिन बेवजह की टैक्स प्रणालियों से वह परेशान हो चुका है।

उन्होंने कहा कि जीएसटी की प्रक्रिया बहुत जटिल है जिससे कपड़ा व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। श्याम बिहारी,सेवाराम मंगला, सौरभस, मुकेश जैन, नितिन गर्ग, अजय बंसल, धर्मप्रकाश,विनोद कुमार आदि कपड़ा व्यापारियों ने कहा कि सरकार कपड़े के व्यापार को जीएसटी प्रणाली से अलग रखे। 

 

Tags:    

Similar News