तेवतिया ने गन्ना भुगतान पर किसानों से की चर्चा
भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया के निवास पर किसानों ने पहुंच कर हुक्के पर चर्चा की;
गाजियाबाद। भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया के निवास पर किसानों ने पहुंच कर हुक्के पर चर्चा की। सरकारी आदेशों के बावजूद मोदीनगर शुगर मिल ने अभी तक किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया है जिसको लेकर विभिन्न गांवों का प्रतिनिधित्व करते किसान बृजपाल तेवतिया के निवास पर मुलाकात करने पहुंचे।
किसानों ने बताया आगामी महीने में दीपावली के साथ साथ विभिन त्योहार आ रहे हैं व बहुत से किसानों को अपने बच्चों की शादी आगामी महीने में करनी है। यदि गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो किसानों के सामने संकट की स्थिति आ जाएगी।
किसानों की समस्या सुनने के बाद तेवतिया ने किसानों को बताया कि वह संबंधित अधिकारियों से इस विषय को लेकर गंभीरता से बात करेंगे। तेवतिया ने किसानों को सरकार द्वारा चलायी जा रही फसल बीमा योजना एवं स्वेल कार्ड (मट्टी की जांच) के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी