अफगानिस्तान में मुठभेड़ में 13 आतंकवादी ढेर, नौ घायल
अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-12 13:11 GMT
काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी प्रांत कंधार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में 13 तालिबानी आतंकवादी मारे गये।
गृह मंत्रालय ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि कंधार प्रांत में मारुफ जिले के नादिर खान गांव में शनिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में 13 आतंकवादी मारे गये और नौ अन्य घायल हो गये।
बयान के मुताबिक मुठभेड़ में पुलिस का कोई जवान हताहत नहीं हुआ है। आतंकवादी संगठन की ओर से इस संबंध में अब तक कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अप्रैल में तालिबान द्वारा हमले तेज करने की घोषणा के बाद से देश के 34 में से 25 प्रांतों में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच लड़ाई जोरों पर है।