कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों ने गश्ती दल पर किया हमला
दक्षिण कश्मीर के अनतंनाग जिले के बाम्जू मट्टान में आतंकवादियों ने आज सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर हमला किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-21 15:43 GMT
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के अनतंनाग जिले के बाम्जू मट्टान में आतंकवादियों ने आज सुरक्षा बलों के गश्ती दल पर हमला किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनंतनाग के बाम्जू मट्टान में आतंकवादियों ने गश्ती दल पर हमला किया। इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकवादी भागने में सफल रहे।
घटना की सूचना मिलते ही नजदीकी शिविरों से सुरक्षा कर्मी मौके पर भेजे गये। पूरे इलाके को सील करके आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी गयी है।