सीरिया में आतंकवादी बमबारी,1 की मौत,कई घायल

सीरिया के उत्तरपश्चिमी शहर अलेप्पो के विभिन्न जिलों में आतंकवादियाें ने बमबारी की जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये;

Update: 2019-11-07 11:05 GMT

दमिश्क । सीरिया के उत्तरपश्चिमी शहर अलेप्पो के विभिन्न जिलों में आतंकवादियाें ने बमबारी की जिसमें एक नागरिक की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये।

शाम एफएम प्रसारणकर्ता की रिपोर्ट में बताया गया कि बुधवार को जामिलिया जिले में स्थित सिद्दीक मस्जिद के पास हुई गोलीबारी एक नागरिक की मौत हो गयी जबकि इसी दिन शहर के पश्चिम में स्थित सेैफ अद-दौलया जिले में बमबारी में कई अन्य लोग घायल हो गये।

निले स्ट्रीट इलाके और सूरयान जिले में दो अन्य गोले दागे गये। आतंकवादियों ने शहर के पश्चिम में कई अन्य इलाकों में भी बमबारी की है। जिससे स्थानीय लोगों के मूलभूत सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचा है।

टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार इसी दौरान सीरियाई सेना ने उत्तरी अलेप्पों के लिरमुन इलाके में आतंकवादियों को निशाना बनाकर उन पर हमला किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News