श्रीनगर में पुलिस की जांच चौकी पर आतंकी हमला, पांच घायल
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज पुलिस की जांच चौकी पर अज्ञात आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-15 16:53 GMT
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आज पुलिस की जांच चौकी पर अज्ञात आतंकवादियों के हमले में दो पुलिसकर्मी और तीन नागरिक घायल हो गये।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि काका सराय में डेंटल कॉलेज के पास पुलिस की जांच चौकी पर गोलीबारी की । गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी तथा तीन नागरिक घायल हो गये। घायलों को तत्काल एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे। सुरक्षाबलों ने हमलावरों की खोज के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को अज्ञात आतंकवादियों ने वरिष्ठ पत्रकार और राइजिंग कश्मीर के संपादक सुजात बुखारी के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में दो विशेष पुलिस अधिकारी भी मारे गये थे।