अफगानिस्तान आतंकी हमला : 4 अधिकारी घायल

अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में शनिवार को हुए एक बम हमले में चार अधिकारी घायल हो गए;

Update: 2017-04-15 16:57 GMT

काबुल| अफगानिस्तान के नांगरहर प्रांत में शनिवार को हुए एक बम हमले में चार अधिकारी घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि बाटी कोट जिले में सड़क किनारे रखे बम के फट जाने से गवर्नर गालिब मुजाहिद, पुलिस प्रमुख व दो खुफिया अधिकारी घायल हो गए।

फिलहाल किसी भी आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

यह हमला अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को निशाना बनाकर आचिन जिले में किए गए अमेरिकी हमले के दो दिन बाद हुआ, जिसमें कई आतंकवादी मारे गए और उनके बंकर, भूमिगत सुरंग, हथियार आदि नष्ट हो गए।

 


 

Tags:    

Similar News