जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी गिरफ्तार
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारबंद आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-23 12:39 GMT
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने हथियारबंद आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आतंकवादी की पहचान वकार मलिक के रूप में की है, जिनके पास एके-47 राइफल और गोला बारूद था।
राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और राज्य की पुलिस बलों द्वारा हमपोरा गांव में यह तलाशी अभियान शुरू किया गया।