घाटी में एसएसबी शिविर पर आतंकी हमला, जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दस्ते पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है;

Update: 2017-09-20 22:18 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर स्थित जवाहर सुंरग के पास स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के दस्ते पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एसएसबी के एक हेड कास्टेबल शहीद हो गए। वहीं 5 जवान घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल जवानों में दो की हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह हमला जम्मू से सटे बनिहाल के पास एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के शिविर पर हुआ, जो बॉर्डर पर सड़क बना रही थी। एसएसबी की यह 14वीं बटालियन यहां उनकी सुरक्षा में तैनात थी। खबरों के मुताबिक, शिविर पर अचानक ही गोलीबारी शुरू हुई और फिर थोड़े ही समय में रुक भी गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुटी है। 
 

पाक गोलाबारी में जवान शहीद

वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। बुधवार को एक बार फिर पाकिस्तान ने एलओसी पर सीजफायर उल्लंघन किया, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में पाकिस्तान रेंजरों ने बुधवार को गोलाबारी की।

 इस दौरान उन्होंने ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी की और मोर्टार दागे। भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुहंतोड़ जवाब दिया। इस दौरान पाकिस्तान के स्नाइपर शॉट से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत एयरलिफ्ट कर 92 बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान जवान दम तोड़ दिया।

घुसपैठ करवाने के लिए पाक रेंजर्स कर रहे गोलीबारी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बर्फबारी होने से पहले बड़ी संख्या में आतंकी कश्मीर घाटी में दाखिल होना चाहते हैं। बर्फबारी होते ही घुसपैठ के रास्ते बर्फ की वजह से बंद हो जाएंगे ऐसे में अगले पांच-छह महीने तक आतंकी घुसपैठ करना असंभव हो जाएगा। इस वजह से आतंकी संगठनों ने एलओसी के उस पार बड़ी संख्या में आतंकियों को लांचिंग पैडों पर भेज दिया है। इन्हीं लांचिंग पैडों पर डेरा जमाए आतंकियों को कवर फायर देने के लिए पाकिस्तानी रेंजर एलओसी के अलग-अलग सेक्टरों में गोलाबारी कर रहे हैं। वहीं सुरक्षा एजेंसियों के माध्यम से भारतीय सेना के जवानों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Tags:    

Similar News