हिमाचल में कोरोना से दसवीं मौत, 108 नये मामले

हिमाचल प्रदेश के मंडी में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है जबकि मंडी जिले में यह तीसरी मौत है।;

Update: 2020-07-21 15:30 GMT

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मंडी में कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत होने के बाद राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है जबकि मंडी जिले में यह तीसरी मौत है।

मंडी के नेरचैक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के नोडल अधिकारी डॉ. जीवानंद चौहान ने आज बताया कि मंडी जिले की सरकाघाट तहसील के चैलथरा निवासी 75 वर्षीय कोरोना संक्रमित वृद्धा ने सोमवार-मंगलवार की आधी रात्रि दम तोड़ दिया। इस महिला को गत 16 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेरचैक स्थित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला मधुमेह और गुर्दा रोग से भी पीड़ित थी। मृतक की बहू भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी तथा उसे भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोरोना के कारण मंडी में इस तीसरी मौत के अलावा यह महामारी राज्य के हमीरपुर जिले में तीन, शिमला और कांगड़ा जिलों में भी दो-दो लोगों को लील चुकी है। राज्य में गत 24 घंटों में कोरोना के 108 नये मामले आए हैं जिनमें सोलन जिले में सबसे ज्यादा 42, सिरमौर में 21, शिमला में 23, कांगड़ा में सेना के 11 जवानों समेत 12, मंडी-चंबा-ऊना में दो-दो, बिलासपुर में तीन तथा कुल्लू में एक मामला आया आया है। जिससे कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1631 हो गई है जबकि इनमें से 1067 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य के कोरोना के सक्रिय मामले 538 हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News