टेनिस : निशियोका डेलरे बीच ओपन के फाइनल में

जापान के निशियोका योशिहितो ने छठी सीड फ्रांस के यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर डेलरे बीच ओवन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली;

Update: 2020-02-23 16:48 GMT

वाशिंगटन। जापान के निशियोका योशिहितो ने छठी सीड फ्रांस के यूगो हम्बर्ट को 1-6, 6-4, 6-0 से हराकर डेलरे बीच ओवन के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, निशियोका ने 2018 में शेनझेन ओपन के रूप में अपना पहला एटीपी खिताब जीता था।

फाइनल में निशियोका का सामना दूसरी सीड कनाडा के मिलोस रोओनिक और चौथी सीड अमेरिका के रैली ओपेल्का के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा।

रोओनिक और ओपेल्को के बीच होने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रविवार को आयोजित किया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News