टेनिस : मुगुरुजा मियामी ओपन के तीसरे दौर में पहुंचीं

 स्पेन की युवा प्रतिभाशाली महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने मियामी ओपन में महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है;

Update: 2017-03-25 16:47 GMT

मियामी।  स्पेन की युवा प्रतिभाशाली महिला टेनिस खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा ने मियामी ओपन में महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। दूसरे दौर के मुकाबले में मुगुरुजा ने अमेरिका की क्रिस्टिना मैक्हेल को 0-6, 7-6(8-6), 6-4 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, विश्व की नंबर छह खिलाड़ी ने अपनी खराब शुरुआत को पीछे छोड़ा और जीत हासिल की। यह मुकाबला गुरुवार रात को खेला जा रहा था, लेकिन मुगुरुजा जब 6-0, 3-2 से पीछे चल रही थीं, तभी बारिश ने मैच रद्द करा दिया जो शुक्रवार को पूरा हुआ।

शुक्रवार को महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड ने 25वीं वरीयता प्राप्त इटली की रॉबर्टा विंची को सीधे सेटों में 6-3, 6-2 से मात दी। पिछले सप्ताह इंडियन वेल्स में उपविजेता रहीं रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने लक्जमबर्ग की मैंडी मिनेला को सीधे सेटों में 6-2, 6-2 से मात दी।
 

Tags:    

Similar News