मिस्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दस आतंकवादी मारे गए

 मिस्र के सिनाई प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दस आतंकवादी मारे गये हैं तथा चार सौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं;

Update: 2018-02-13 16:30 GMT

काहिरा।  मिस्र के सिनाई प्रांत में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दस आतंकवादी मारे गये हैं तथा चार सौ संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं।

मिस्र के सरकारी टेलीविजन ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से कहा आज कहा कि सेना और पुलिस ने मिलकर आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ देशभर में शुक्रवार को एक बड़ा अभियान चलाया है।

गौरतलब है कि मिस्र में पिछले साल नवंबर में एक मस्जिद में भीषण बम विस्फोट में कम से कम 300 लोग मारे गए थे और इस हमले के बाद राष्ट्रपति फतेह अल सीसी ने सेना को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ जबर्दस्त अभियान चलाने के निर्देश देते हुए तीन माह में इन्हें मार गिराने के आदेश दिए थे।

Full View

Tags:    

Similar News