उप्र : गोण्डा में दस लेखपाल निलंबित
उत्तर प्रदेश में गोण्डा सदर के उप जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दस लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है;
गोण्डा। उत्तर प्रदेश में गोण्डा सदर के उप जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले दस लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रो ने शनिवार को बताया कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रूचि न लिए जाने के कारण जिले की रैंकिंग खराब है। एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव ने चेतावनी के बाद भी सुधार न करने वाले 10 लेखपालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। यह कार्रवाई 10 प्रतिशत से कम कार्य वाले बूथों के जिम्मेदार लेखपालों के खिलाफ की गई है।
उन्होने कहा कि सुधार न करने वाले तथा पुनरीक्षण कार्य में निर्देश के बावजूद प्रगति न लाने वाले अन्य लापरवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। आगामी 18 नवम्बर तक मतदाता पुनरीक्षण का कार्य होगा जिसमें बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है।