स्वाहा-स्वाहा के मंत्रोच्चार से गूंजे देवी के मंदिर

नगर के महामाया मंदिर, शीतला मंदिर कालीमाई मंदिर सहित देवी मंदिरों में अष्टमी के दिन हवन पूजन हुए। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे;

Update: 2017-09-28 15:34 GMT

रायपुर। नगर के महामाया मंदिर, शीतला मंदिर कालीमाई मंदिर सहित देवी मंदिरों में अष्टमी के दिन हवन पूजन हुए। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। यहां पर हवन कुंड में स्वाहा-स्वाहा के मंत्रोप्चार के उच्चारण के बीच शुभ मुहूर्त में हवन आदि कार्यक्रम हुए। दूसरी तरफ नगर के चौक चौराहों पर स्थापित माता के पंडालों में हवन आदि के पूजन कार्यक्रम चल रहे है। इन स्थानों में भी हवन में सम्मिलित होने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचे हैं। इसके अलावा भोग प्रसाद, भंडारा, कन्या भोज आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. आम लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये पुलिस के इंतजाम दिखलाई पड़ रहे है। माना जा रहा है कि हवन के विशेष कार्यक्रम में हवन आदि करने से इच्छित मनोकामना की पूर्ति होती है।

उन्होंने बताया कि मंदिरों में प्रतिदिन क्रमश: शैलपुत्री, ब्रम्हचारिणी, चंद्रघण्टा, कुष्माण्डा, स्कंदमाता कात्यायिनी, कालरात्रि, का पूजन किया गया। आज अष्टमी को महागौरी का पूजन व रात्रि हवन होगा। प्रदेश के  सभी मंदिरों में गुरूवार को स्वाहा-स्वाहा की गूंज आकाश  में गुंजायमान रहेगी। आज रात्रि 9 बजकर 56 मिनट तक अष्टमी, तत्पश्चात नवमीं होने के कारण छत्तीसगढ़ के सभी मंदिरों में जहां अष्टमी में हवन प्रारंभ होकर नवमी में पूर्णाहूति की जाती है। वहां नवरात्रि लगभग 8 बजे हवन प्रारंभ होकर रात्रि 10 बजें पूर्णाहूति, महाआरती किया जावेगा।

जिन मंदिरों में गुप्त रूप से रात्रि में  ज्योंति जवांरा  विसर्जित की जाती है वहां आज रात्रि में ही विसर्जन भी किया जायेगा। शुक्रवार  29 सितम्बर को महानवमी में कुवांरी भोजन, प्रसादी, भण्डारा,  आदि होगा। शनिवार  30 सितम्बर को असत्य पर सत्य का विजयपर्व मनाया जाएगा। 

नवरात्रि के दौरान आज भी दुर्गा पंडालों एवं मंदिरों में भारी भीड़ नजर आई। अमीर से लेकर गरीब तक सभी इन दिनों माता के दरबार में जाकर हाजिरी लगा रहे हैं एवं अपनी इच्छाएं पूरी करने आशीर्वाद मांग रहे हैं। प्रदेश के मुखिया डॉ. रमन सिंह भी लगातार देवी आराधना में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह आज डोंगरगढ़ मां बमलेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News