छात्रावास की दुर्दशा बताने नंगे पाव पहुंचे कलेक्टोरेट

आदिवासी बालक छात्रावास के जर्जर भवन में रह रहे विद्यार्थियों की पीड़ा को बताने के लिए युवा कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए धूप में अर्धनग्न होकर खाली पैर पैदल चलते हुए कलेक्टोरेट की दूरी तय की.;

Update: 2017-04-22 12:04 GMT

कोरबा। आदिवासी बालक छात्रावास के जर्जर भवन में रह रहे विद्यार्थियों की पीड़ा को बताने के लिए युवा कांग्रेसियों ने अनूठा प्रदर्शन करते हुए कड़ी धूप में अर्धनग्न होकर एवं खाली पैर पैदल चलते हुए कलेक्टोरेट की दूरी तय की। यहां छात्रावास मरम्मत की मांग का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया। 

युकां कोरबा विधानसभा उपाध्यक्ष अभिलेख सिंह ठाकुर, रामपुर विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष महंत के संयुक्त नेतृत्व में अर्धनग्न व खाली पैर कोसाबाड़ी से पैदल कलेक्ट्रेट पहुँचकर सम्बंधित अधिकारी को बताया गया कि जर्जर छात्रावास भवन  में रह रहे बच्चों की पीड़ा को स्वयं अपने पर महसूस कर रहे हैं। वे सभी हमेशा कोई भी घटना हो जाने के भय की वजह से न तो चैन नींद सो सकते हैं न तो पढ़ सकते हैं।  अभिलेख सिंह ने बताया कि पूर्व में आदिवासी बालक छात्रावास की जर्जर अवस्था को लेकर सम्बंधित अधिकारी को जल्द सुधार हेतु ज्ञापन देकर जल्द सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई थी। इसी कड़ी में 24 अपै्रल को कलेक्टोरेट के सामने विरोध स्वरूप पुतला फूँका जाएगा।

आज के प्रदर्शन में प्रविलाश ठाकुर, प्रेम कश्यप, अमन राजपूत, सचिन, महेंद्र कुर्रे, अमन यादव, मिलन एक्का, डी.के.यादव, प्रेम सिदार, अरुण, शशि ठाकुर, आजाद महन्त, अरविन्द महिलांगे, सुरेंद्र ठाकुर, हरिशंकर चौहान, कृष्णा दास, सतीश साहू, अखिलेश चौहान, श्रीयस शुक्ला, अनिल कश्यप, गौरव, अविनाश, सीनू, दिनेश रात्रे, राकेश, पंकज, सुनील निर्मलकर, परमीत सागर, एहतर, ऋषि सिदार, मनीष जलतारे, अनिकेत दास, राकेश महंत, बन्टी चौहान, अभिजीत, दविंदर, भूषण साहू, अश्मित, प्रतीक भारती, हर्ष विश्वकर्मा, दिनेश आदि 
उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News