एयर स्ट्राइक के बारे में सच बताएं मोदी सरकार: अखिलेश

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक के बारे में सरकार को सच्चाई बयां करनी चाहिए;

Update: 2019-03-05 19:34 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक के बारे में सरकार को सच्चाई बयां करनी चाहिये। 

यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि पुलवामा हमले में शहीद जवानो को ‘शहीद’ का दर्जा दिया जाना चाहिये। इसके अलावा इस हमले में शहीद के प्रत्येक आश्रित को एक करोड़ रूपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिये। 

उन्होने कहा “ हर देशवासी एयर स्ट्राइक का सच जानना चाहता है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर भटकाने का प्रयास कर रही है और घटना का राजनीतिक लाभ लेने की जुगत में दिखलायी दे रही है। ”

सपा अध्यक्ष ने कहा कि सारा देश सेना के साथ है लेकिन सच तो सामने आना ही चाहिये। उन्होने कहा “ मैने सैनिक स्कूल में पढाई की है और मेरे कई मित्र फौज में है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि वे सभी देश के लिये जान कुर्बान करने को तैयार हैं। ”

उन्होने कहा कि भाजपा यदि वास्तव में शहीदों से हमदर्दी रखती है तो इस हमले में जान गंवाने वाले हर जवान को शहीद का दर्जा दे और साथ ही शहीद के आश्रित को एक करोड रूपये की मदद मुहैया कराये। 

भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुये उन्होने कहा कि सरकार सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय लेने की कोशिश करती रही है लेकिन बेहतर होता कि सरकार बेरोजगारी और किसानों की समस्यायों पर सर्जिकल स्ट्राइक करती। उन्होने कहा “ इंतजार कीजिये देश की जनता बूथों पर भाजपा के खिलाफ मतदान कर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी। ”

Full View

Tags:    

Similar News