तेलंगाना: शाह 24 दिसंबर को चुनावी हार की करेंगे समीक्षा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना विधान सभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की समीक्षा करने के लिए 24 दिसंबर को यहां पहुंच रहे हैं;

Update: 2018-12-16 14:46 GMT

हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना विधान सभा चुनावों में पार्टी की करारी हार की समीक्षा करने के लिए 24 दिसंबर को यहां पहुंच रहे हैं।

समीक्षा बैठक में श्री शाह पार्टी नेताओं के साथ मिलकर विधान सभा चुनाव में भाजपा की हार की समीक्षा के अलावा आगामी लोक सभा और स्थानीय चुनावों की तैयारियों के बारे में भी चर्चा करेंगे।

तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष के. लक्ष्मण के अनुसार पार्टी चुनावी नतीजाें का पूर्ण विश्लेषण करेगी और श्री नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से अगले साल हाेने वाले आम चुनाव की तैयारियां भी करेगी।

मोदी जनवरी में हैदराबाद का दौरा करेंगे और पार्टी नेताअों तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा अध्यक्ष 11-12 जनवरी को दिल्ली में होने वाली पार्टी की राष्ट्रीय कांउसिल की बैठक में व्यक्तिगत रूप से लोक सभा चुनाव में सभी सीटों पर पार्टी की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 के विधान सभा चुनावों में पार्टी ने पांच सीटें जीती थीं जबकि इस बार सात दिसंबर को हुए विधासभा चुनाव में पार्टी को मात्र एक सीट पर जीत मिली है।

पार्टी ने 119 सीटों में से 118 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसने किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया था। टी राजा सिंह ने गोशमहल सीट से विजयी हासिल की। वह पिछले विधान सभा चुनावों में भी इस सीट से विजयी थे।

Full View

Tags:    

Similar News