तेलंगाना : वैन पलटने से छह की हालत गंभीर
तेलंगाना के यादादरी भोंगीर जिले में आज बीबीनगर के निकट एक यात्री वैन के पलटने के कारण कम से कम 20 लाेग घायल हो गए जिनमें छह लाेगों की हालत गंभीर है
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-05-17 17:14 GMT
यादादरी भोंगीर। तेलंगाना के यादादरी भोंगीर जिले में आज बीबीनगर के निकट एक यात्री वैन के पलटने के कारण कम से कम 20 लाेग घायल हो गए जिनमें छह लाेगों की हालत गंभीर है।
इस वाहन में ये लोग एक विवाह समाराेह में शामिल होने जा रहे थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़ित लाेेग हैदराबाद के बालानगर के हैं जो एक विवाह समारोह में शामिल हाेने के लिए यादारी जा रहे थे और इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायलों को भोंगीर के एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।