कोरोना संकट को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने बढ़ाया रात्रि कर्फ्यू

तेलंगाना सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना की भयावता को देखते हुए शुक्रवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू सात दिनों के लिए और बढ़ा दी;

Update: 2021-04-30 18:05 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना सरकार ने वैश्विक महामारी कोरोना की भयावता को देखते हुए शुक्रवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू सात दिनों के लिए और बढ़ा दी। यह आठ मई को सुबह पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।

मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया। रात्रि कर्फ्यू शनिवार सुबह पांच बजे समाप्त हो रहा है।

सरकार ने राज्य भर में कोविड -19 मामलों के बढ़ने के मद्देनजर 20 अप्रैल को रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगा दिया था। अस्पताल, फार्मेसियों औ मेडिकल लेबोरेटरीज को इसके दायरे से अलग रखा गया था।

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा था कि वह तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य में लॉकडाउन लगायेगी अथवा रात्रि कर्फ्यू लगायेगी। इसके बाद राज्य सरकार ने रात्रि कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला किया।

Tags:    

Similar News