तेलंगाना: सड़क हादसे में ऑटो सवार समेत 6 लोगों की मौत
तेलंगाना के कुमारम भीम आशिफाबाद जिले के बिंद्रम गांव में एक आॅटोरिक्शा के लाॅरी से टकराने की घटना में ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-23 11:50 GMT
कुमारम भीम आशिफाबाद। तेलंगाना के कुमारम भीम आशिफाबाद जिले के बिंद्रम गांव में एक आॅटोरिक्शा के लाॅरी से टकराने की घटना में ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल उस समय हुई जब ऑटोरिक्शा में सवार लोग सारंडी गांव में भवानीमाता मंदिर के दर्शन के बाद झुरी गांव लौट रहे थे। इस हादसे में दो लाेगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई अौर चार अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
घायलों को इलाज के लिए मंचरीयल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।